शबनम खान कर रही हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री, जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता

भोजपुरी सिनेमा की उभरती अदाकारा शबनम खान के जन्मदिन के शुभ दिन पर उनके सगे-संबन्धियों, करीबी मित्रों तथा उनके चाहने वालों ने फ़ोन पर कॉल व मैसेज करके, व्हाट्सप्प पर व सोशल मीडिया पर भी बधाई व शुभकामनाएं दी है। चूँकि वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिंव रहती हैं तो उनकी फैन फॉलोइंग की तादाद काफी है। इसलिए उनके पास रात दिन भर बधाईयों का ताँता लगा रहा। ऐसे में मुंबई में फ़िल्मी हस्तियों के बीच शबनम खान का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया, जो काफी यादगार बन गया है। खूबसूरत अदाकारा शबनम ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने वाले सभी को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

गौरतलब है कि एक्ट्रेस शबनम खान उत्तर प्रदेश के जिला मिर्जापुर की रहने वाली हैं। मगर वे मुंबई में रहकर फ़िल्म जगत में करियर बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने डांस और ऐक्टिंग की पूरी ट्रेनिंग लेकर ही बतौर अभिनेत्री पदार्पण कर रही हैं। उन्होंने रंगमंच से जुड़कर अभिनय की बारीकियां भी सीखीं हैं। वह जितनी अच्छी अदाकारा हैं, उतनी ही अच्छी नेकदिल इंसान भी हैं। बचपन से ही कुछ अलग करने व अपनी खास पहचान बनाने का उनका सपना अब साकार हो रहा है। बतौर हीरोइन फ़िल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम बनाकर स्टारडम हासिल करने का उनका बचपन का ख्वाब अब पूरा होने जा रहा है। वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करके सिल्वर स्क्रीन पर अपने मोहक अदा व नृत्य का जलवा बिखेरने वाली हैं।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में जहां रोजाना एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारिवारिक फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं प्रतिभाशाली नये एक्टर एक्ट्रेस का भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री हो रही है। ऐसे में एक्ट्रेस शबनम खान ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने के कमर कस ली हैं। वे जल्द ही बैक टू बैक कई फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखरते हुए नजर आने वाली हैं, जिसकी जानकारी अतिशीघ्र दी जाएगी।

शबनम खान कर रही हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री, जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता

Author: admin