Ravi Chetre Honoured With Empower Direct Selling And Business Award

रवि चेत्रे  एम्पॉवर डायरेक्ट सेल्लींग अंड बिज़नेस अवार्ड से हुये सम्मानित

मुम्बई: मे 21 जनवरी 2021 को साकीनाका स्थित हॉलिडे इन होटल मे, एम्पॉवर  ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एम्पॉवर  डायरेक्ट सेल्लींग अंड बिज़नेस अवार्ड का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर मिस्टर घनश्याम कोलम्बे फाऊंडर अंड चेयरमैन, मुम्बई मेयर किशोरी ताई पेनडेकर, आशीष चेम्बुरकर नगर सेवक, बिज़नेस टायकून रवि चेत्रे  और सैकड़ के तादाद मे बिज़नेस से जुड़ी हस्तियाँ मौजुद रही ।

अपको बता दे की भारत की एक मात्र एम्पॉवर ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड ओर्गनाईजेशन है जो लोगो को आगे बढने प्रशिक्षित एवम नेतृत्व करने का मौका देती है ।  एम्पॉवर ट्रेनिंग मुख्य रुप से  बीमा फार्मासूटीकल, कृषि, गैर-बैंकिंग, शिक्षा, डायरेक्ट सेल्लींग छेत्र मे महारत हासिल है,यही वजह है की मार्केट इन्डस्ट्री,और प्रमोटररो  ने, इसे अवसर के रुप मे माना है ।  वही रवि चेत्रे  बताते है की जब माने घनश्याम कोलम्बे जी को जॉइंट किया था तब मेरे पास एक कंपनी थी और आज मेरे पास दस कम्पनी है ।

     

तो मुझे आगे बढाने मे घनश्याम कोलम्बे जी का बहुत बडा हाथ है ।  साथ ही रवि चेते 28 साल की उम्र मे जो मुकाम हासिल किया है वो काबिले तारीफ़ है ।

Author: admin