Kavita Sarswal 19 Years Old Girl From Haryana Subtitle Winner Of Miss Teen India Universe

हरियाणा शहर की कविता सरसवाल बनी मिस टीन इंडिया यूनिवर्स की सब टाइटल विनर ।
अंबाला की रहने वाली 19 वर्षीय कविता सरसवाल ने अश्विन राजपूत, द्वारा आयोजित मिस टीन इंडिया यूनिवर्स मैं सबटाइटल विनर रही और अपने शहर का नाम पूरे देश में रोशन किया यह कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन हुआ और 10 दिन तक चला जिसके अंतर्गत उन्हें प्रोफाइल मेकिंग कमर्शियल मॉडलिंग रैंप वॉक आदि ग्रूमिंग दी गई कविता सरसवालअंबाला हरियाणा राज्य की रहने वाली है और वे राजकीय महिला महाविद्यालय अंबाला शहर से अपनी बीकॉम अंतिम वर्ष की पढ़ाई पूरी कर रही है ।
इसके साथ ही वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कविताओं को प्रस्तुत कर चुकी है और उनकी स्पोर्ट्स में भी बहुत रूचि है उनका बचपन से ही कुछ बड़ा करने का सपना था कविता ने अपनी स्कूली पढ़ाई श्री विद्यासागर बाल भारती स्कूल से की है उन्होंने बताया कि उनके स्कूल शिक्षक श्री मनीष शर्मा और रजनी शर्मा ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए बहुत प्रेरित किया वे अपने स्कूल के प्रत्येक विद्यार्थी का मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं इसके साथ ही कविता के कॉलेज प्रिंसिपल श्रीमती रेखा शर्मा ने कॉलेज पहुंचने पर उनका स्वागत किया और उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी उनकी इस उपलब्धि में उनके माता-पिता का भी बहुत सहयोग रहा उन्हें अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ती रही ।
कविता का सपना एक पुलिस ऑफिसर बनने का है इसके साथ ही वह अपने मॉडलिंग करियर पर भी पकड़ बनाए हुए हैं इसके अलावा कविता ने मिस्टर एंड मिस हरियाणा, मिस इंडिया दीवा, मिस्टर मिस इंडिया, मिस्टर इंडिया मल्टीमीडिया, मिस ग्लोबल ओपेरा में अपना शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं ।

कविता अपने साथियों को और लोगों को भी जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं ।

Author: admin